आज अंबाला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव सर्वसम्मति से पूरा हुआ। सीनियर डिप्टी मेयर के लिए भाजपा से वार्ड 8 की पार्षदा मीना ढींगरा को चुना गया। वहीं डिप्टी मेयर के लिए हजपा के वार्ड 5 से पार्षद राजेश मेहता को सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
परंतु इस दौरान 2 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए विजय चौधरी चुनाव से दूर दिखाई दिए। बता दें कि अटकले लगाई जा रही थी कि टोनी चौधरी को भाजपा में शामिल कर उन्हें ही सीनियर डिप्टी मेयर की कुर्सी दी जाएगी।
वहीं नवनियुक्त सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर ने जीत का श्रेय अपनी अपनी पार्टी हाईकमान को दिया और जनता की समस्याओं को हल करने का दावा किया
वहीं इस चुनाव के बाद मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्विरोध दोनों पदों पर सदस्य चुन लिए गए है कांग्रेसी पार्षदों द्वारा चुनाव पर सवाल उठाने पर मेयर ने कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए था कि चुनाव में गलत क्या है।
वही इस प्रक्रिया से खफा कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया और और वॉकआउट कर चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाए कि यह लोकतंत्र की हत्या है।