मेयर मदन चौहान ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, आईटी सेल व अन्य स्थानों पर व्यवस्था जांची। वहीं, इनकम वेरिफिकेशन कार्य की भी जांच की। मेयर चौहान ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को शहरवासियों की आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान बुधवार सुबह अचानक उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, एडीए मेनपाल, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर के साथ अचानक कार्यालय के निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले मेयर चौहान हाल में सक्षम द्वारा किए जा रहे इनकम वेरिफिकेशन कार्य की जांच करने पहुंचे। यहां कुछ समक्ष शहरवासियों की इनकम वेरिफिकेशन का कार्य कर रही थी।
मेयर चौहान ने इस दौरान शहरवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने सक्षम कर्मियों को सटीक व सही तरीके से इंकम वेरीफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर मदन चौहान आईटी सेल, कार्यालय अधीक्षक रूम, प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच, रेंट ब्रांच, सफाई व हेल्थ ब्रांच व अन्य शाखाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें शाखा में आए वाले हर शहरवासी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपना काम निर्धारित समय पर सुचारू ढंग से करें। कार्यालय में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका समय पर समाधान करें। पेंडिग पड़ी शिकायतों और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।