April 20, 2025
digvijay
भिवानी में रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बुढ़ापा पेंशन 5100 रू ना होने पर एक बार फिर दर्द छलका।इस दौरान उन्होंने हरियाणा के सीएम को बदले जाने की चर्चाओं से लेकर राहुल की यात्रा व विपक्षों आरोपों पर पलटवार किये।
बता दें कि हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जेजेपी इस बार अपना पाँचवा स्थापना दिवस भिवानी में राज्य स्तरीय रैली कर मना रही है। रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला रैली स्थल पर पहुँचे। इस दौरान वो मीडिया से भी मुख़ातिब हुए और रैली व अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी।
सबसे पहले दिग्विजय चौटाला ने बताया कि ये रैली पहले की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसमें हमारे पार्टी के नेता व हीरे मोती समान लाखों कार्यकर्ता पहुँचेंगे। उन्होंने कहा कि ये रैली जेजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है और ये रैली आने वाले समय में जेजेपी की दशा तय करेगी।
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के सवालों पर कहा कि हरियाणा सरकार के गठबंधन को लेकर कांग्रेस या इनेलो को चिंता करने की ज़रूरत नहीं। वो हमारी नहीं बल्कि खुद की चिंता करें।
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल का संघर्ष देर सवेर कभी ना कभी रंग लाएगा, लेकिन अभी तो कांग्रेस रोज़ टूट रही है। राजस्थान इसका उदाहरण है। गुजरात में भी कांग्रेस कमजोर हो रही है। दिग्विजय ने चुटकी लेते हुये कहा कि फ़िलहाल तो राहुल की यात्रा सैर सपाटे से ज़्यादा कुछ नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *