आगामी 11 दिसम्बर को करनाल में होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ का निमंत्रण देने के लिए राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रदेश भर के आयोजित कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को निमंत्रण दे रहे है । घरौंडा में पहुचने पर राज्यसभा सांसद का लोगो ने फूलमालाओं ओर ढोल बजाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर आयोजित सभा मे क्षेत्र के विशिष्ट लोगो ने कार्तिकेय को पगड़ी पहना कर सम्मानित भी किया । मंच से संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उन्हें 36 बिरादरी के भाईचारे के कारण चुनावो में जीत मिली थी ओर सीएम मनोहर लाल ने भी उनका समर्थन किया था । वे नेता बनकर नही बल्कि आप लोगो का भाई और बेटा बनकर सेवा कर रहे है ओर हमेशा आप लोगो के बीच मे रहेंगे ।
मीडिया से बातचीत के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सर्वसमाज के इष्ट है और सभी को ये पर्व सकारात्मक सोच के साथ मनाना चाहिए । जेएनयू में लिखे गए नारो पर जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि ऐसा लिखना दुर्भाग्यपूर्ण है और संविधान में ऐसी सोच के लिए कोई जगह नही है । करनाल में होने वाले कार्य्रकम से समाज मे सद्भाव ओर समरसता आएगी ।