
BKU president Gurnam Singh Charuni joins ongoing dharna of farmers in Kaithal over non-issuance of tubewell connections on Friday Tribune photo
12 दिसंबर को गन्ने के मूल्य को लेकर हरियाणा प्रदेश की सभी शुगर मिलों पर मुख्यमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन यमुनानगर जिले के किसान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के नेतृत्व में यमुनानगर सरस्वती शुगर मिल के गन्ना यार्ड में इकट्ठे होंगे और 11बजे से 1बजे तक धरना देने के बाद एसडीएम को सरकार के नाम गन्ने के मूल्य 450 रू प्रति कुंटल करने के बारे में ज्ञापन दिया जाएगा आज तकरीबन हरियाणा की शुगर मिलों को चले हुए 1 महीने का समय होने वाला है
लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया जिस कारण शुगर मिलों ने गन्ने की पेमेंट शुरू नहीं की जिस कारण किसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है भारतीय किसान यूनियन ने निर्णय लिया कि सरकार को चेतावनी देने के लिए 12 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश की सभी शुगर मिलों पर 2 घंटे का धरना दिया जाएगा
और मांग की जाएगी कि बढ़ती हुई महंगाई लेबर के खर्च पेस्टिसाइड के दाम खाद के दाम डीजल के दाम को देखते हुए आज गन्ना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया है सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द ₹450 प्रति क्विंटल गन्ने का भाव तय करें और जल्द से जल्द शुगर मिले गन्ने का भुगतान करें अगर सरकार जल्द गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं करती तो मजबूर होकर किसानों को सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा