हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र बुलाए जाने को भी मंजूरी दे दी है।
राज्य का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र तीन दिन चलने की संभावना है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा सत्र 22 दिसंबर से आरंभ किए जाने पर सहमति बनी और इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई
लेकिन बाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर बातचीत कर सत्र की तारीख में बदलाव कराया है। सत्र के तीन दिन चलने की संभावना है।