November 27, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के आदेशनुसार ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा ने धुंध के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर मंगलवार को गन्ने की ट्राली व ट्रकों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। ट्रैफिक पुलिस ने कमर्शियल वाहनो व ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया।

                उन्होंने बताया कि जल्द ही सर्दी का मौसम शुरू होगा जिसमें कोहरा आने के कारण हादसे बढ़ जाते हैं, व शुगर मिल में भी गन्ना पिराई शूरु हो गई है। जिस से सड़कों पर गन्ने की ट्रैक्टर  ट्राली, ट्रक इत्यादि भी काफ़ी संख्या में सड़कों पर होंगे। इसी के मद्देनजर शुगर मिल में ट्रॉली ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। यातायात थाना प्रभारी लोकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने वा अपनी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक किया और उसके साथ-साथ रिफ्लेकटर टेप भी वाहनों पर लगाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि शहर में लकड़ मंडी होने के कारण अन्य प्रदेशों से भी ट्रैक्टर ट्राली मंडी में लकड़ी लेकर आती है और उनके पीछे रिफ्लेक्टर ना लगे होने के कारण ज़्यादा हादसे होते हैं। इसलिए उनकी टीम ने ये सब मध्य नजर रखते हुए अभी से रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम शुरू कर दिया है।

               पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को निर्देश दिए कि सर्दियों के मौसम में शहर व ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त, पट्रोलिंग करे। इसके अतिरिक्त सर्दियों के मौसम में होने वाले अपराधों के प्रति पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने ट्रैफिक इंचार्जों को शहर के सभी स्कूली वाहनों व निजी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिये हैं, जिससे धुंध के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द जिला पुलिस स्कूल बसों के अलावा निजी वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरु करेगी। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार चालान किए जाएं।

               पुलिस अधीक्षक ने आम जनता व वाहन चालकों से भी अपील की है कि तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होरन न बजाएं, धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं, अपनी स्पीड को कम रखें, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, यातायात जो आप देख ना सके उसकी आवाज को सुनने का प्रयास करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत ने बजाएं, अन्य वाहन की आवाज सुनने के लिए गाड़ी की खिड़की थोड़ी खुली रखें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं, वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें, नशा कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं तथा पुलिस का सहयोग करें। जिला पुलिस आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

                शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर रिफ्रैक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया। इस अभियान में शुगर मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री एस के सचदेवा, श्री डी पी सिंह, मनोज वर्मा, राजेंद्र कौशिक, अश्विनी कुमार आर्य, नैब सिंह, बलवान सिंह तथा ट्रैफिक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *