
कैथल सीआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी..युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर कोलकता में बंधक बनाकर परिवार से लाखों की फिरौती मांगने वाली अंतर राज्य गिरोह का किया भंडाफोड़..गिरोह के लिए काम करने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. विदेश जाने वाले नेपाल के रहने वाले 6 युवक व दो युवतियों को करवाया रिहा..
कैथल पुलिस को आज बहुत बड़ी सफलता हासिल कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर किडनैप करने वाले अंतरराज्य गिरोह के 8 सदस्यों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से विदेश जाने के इच्छुक दो नेपाली युवतियों सहित 8 लोगों को जिनको कोलकाता में बंधक बना रखा था उन्हें छुड़वाया
कैथल पुलिस की सीआईए वन की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर युवक-युवतियों को कोलकाता में बंधक बना उनके परिवार से लाखों रुपयों की फिरौती मांगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.. जिसमें पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसके साथ ही नेपाल के रहने वाले 6 युवक व दो युवतियों को भी आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर कैथल लाई है..
पुलिस द्वारा अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़ करना कोई आसान काम नहीं था..क्योंकि कोलकाता में अपने ठिकानों पर बैठे आरोपी के कब्जे में नेपाल के 8 युवकों और युवतियों थी.. यदि पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने में थोड़ी सी भी गलती हो जाती तो शायद नेपाल के बंधक बनाए गए युवक और युवतियों की जान भी जा सकती थी..
परंतु अपनी बहादुरी और पूरी समझदारी का परिचय देते हुए कैथल सीआईए वन टीम के जवानों ने एक योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को उनके ठिकानों पर ही धर दबोचा और उनके कब्जे में बंधक बनाए हुए 8 युवक और युवतियों को छुड़वाने में कामयाबी हासिल की..
अपनी टीम द्वारा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर कैथल के एसपी मकसूद अहमद गड़ गड़ हो गए और इस कठिन कार्य में बड़ी कामयाबी हासिल करने पर पूरी सीआईए वन टीम को बधाई दी..