जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के बाद विजेताओं की घोषणा कर दी गई। इसमें वार्ड नंबर 19 पर जमकर विवाद हुआ और एक वोट से बाद में ओम प्रकाश को विजेता घोषित कर दिया गया।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 28 से रेणु ने 7922 वोट से जीत हासिल की है। यह जिले में सबसे ज्यादा जीत है। विजेता घोषित होने के बाद शाम को एडीसी ने सभी को विजेता पत्र दिए।
जिला परिषद का 22 नवंबर को चुनाव हुआ था। उसके बाद रविवार को हिसार प्रथम और द्वितीय का महाबीर स्टेडियम और अग्रोहा खंड की एचएयू के गिरी सेंटर में गणना हुई।
सुबह आठ बजे गिनती शुरू होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों के कार्यकर्ता मधुबन पार्क के पास एकत्रित होने शुरू हो गए थे। वार्ड अनुसार विजेताओं की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं के जोश नहीं थमा।
वार्ड नंबर 19 से धान्सू निवासी भाजपा से संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपप्रधान ओम प्रकाश चुनाव मैदान में खड़े थे। उनके सामने पूर्व पार्षद बीरमति के बेटे जगदीश खड़े थे। दोनों के बीच मतगणना के बाद जमकर बवाल हुआ।
दोपहर को ओम प्रकाश एक बार अपने आप को 23 वोट से विजयी बता रहे थे, लेकिन बाद में जोड़ घटा करते हुए एक वोट से खुद को विजयी होने का दावा करने लगे।