सरपंचों की तरह जिला परिषद के परिणाम भी चौकाने वाले रहे है। जो उम्मीदवार पिछले एक महीने से अपनी जीत का दावा कर रहे थे उन्हें हार मिली है। जिला परिषद के निवर्तमान जिप चेयरमैन राजेश कस्वा को हार का सामना करना पड़ा। वहीं उसकी पत्नी भी सुनीता कस्वां भी हार गई है।
पिछले प्लान की तरह इस बार भी चेयरमैनी का दावा कर रहे थे, लेकिन दोनों हार गए। इस बार अनेक ऐसे चेहरे जीते है जिनका अनुमान कोई नहीं लगा रहा था।
रविवार सुबह 8 बजे से ही जिला परिषद की मतगणना जारी है। ऐसे में परिणाम भी जाना शुरू हो गया है। जिला परिषद की मतगणना पहले हो रही है। उसके बाद ब्लाक समिति की मतगणना होगी। जो उम्मीदवार विजय रहे उन्होंने जुलूस भी निकाला। जिला परिषद व पंचायत समिति के मतगणना को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई थी।
ऐसे में किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जिनके पास पास था वही अंदर गया। जिला परिषद के वार्डों की मतगणना होने के बाद ब्लाक समिति के चुनाव घोषित किए। सुबह 8 बजे ही मतगणना शुरू होेे गई थी।
ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े थे। इस बार मतगणना प्रत्येक वार्ड में हुई। इस कारण कुछ भीड़ कम देखने को मिली।