स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो साल का क्षमता निर्माण कार्यक्रम है जिसे 21 जुलाई 2018 को पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल जाने वाले छात्रों में इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग एंव गतिविधियों द्वारा मूल्यों नैतिकता एंव अनुशासन विकसित करके पुलिस और समुदाय के बीच एक पुल बनाने का प्रयास किया जाता है। बच्चों को कानून की जानकारी,उसकी आवश्यकता एंव सही मायने में कानून पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता है।
प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने छात्रों को दी जा रही पुलिस कैडिट ट्रेनिंग के लिए पुलिस विभाग का धन्यवाद किया तथा साथ ही यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग के बाद जिन छात्रों के पास सर्टिफिकेट होगा उन्हे इस सर्टिफिकेट द्वारा लाइसेंस बनाने,पासपोर्ट बनवाने,हथियार चलाने के प्रशिक्षण में,प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी प्राप्त करने में,पुलिस विभाग की भर्ती में प्राथमिकता में,बैंक लोन लेने में,चुनाव के समय या अन्य किसी समस्या में कानूनी सहायता प्राप्त करने में तथा 18 वर्ष के बाद रोजगार कार्यालयों में नामांकन करवाने में सहायता मिलती है।
साथ ही जो कैडेट खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हे सरकार द्वारा सहायता भी प्रदान की जाती है। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि जहां इस ट्रेनिंग की सहायता से छात्रों की शारीरिक क्षमता बढ़ती है वही छात्रों को इस सर्टिफिकेट द्वारा कई क्षेत्रों में मदद भी मिलती है।