November 27, 2024

जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत अंतोदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसे देखे हुए पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से अब शहर के प्रत्येक वार्ड में ऐसे निःशुल्क मैगा कैम्प प्रतिदिन लगाए जाएंगे।

इन निशुल्क मैगा कैम्पों की शुरुआत मंगलवार को बलदेव नगर, वार्ड नं. 4 से की गई थी, जहां 285 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए व इस मैगा कैम्प का लाभ उठाया, वहीं 454 लोगों ने अपना पंजीकरण भी करवाया। इसी कड़ी में दूसरा निःशुल्क मैगा कैम्प बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला, नावल्टी रोड पर लगाया जाएगा

कैम्प में ऐसे परिवारों जिनकी परिवार पहचान पत्र के अनुसार प्रमाणित वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है के कार्ड बनाए जाएंगे। वार्ड नं. 9 के अग्रवाल भवन नजदीक नावल्टी रोड में यह कैम्प सुबह 10 से लगाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐसे परिवारों का निजी व सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है।

लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट पात्र लोगों से अपील करता है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगाए जा रहे कैम्पों का लाभ उठाएं।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं अम्बाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा सदैव अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं और लगभग 2 साल से हर रविवार को गांवों व शहर के वार्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते आ रहे हैं जिनका हजारों लोग फायदा उठा रहे हैं।

वहीं मंगलवार को बलदेव नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा (मिस्त्रियां वाला) में लगाए गए कैम्प में सैंकड़ों लोगों ने इसका फायदा उठाया व अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए व अपने परिवार पहचान पत्र प्रमाणित करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *