April 21, 2025
Vij--5

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंगलवार को गांव धनकौर से नवनियुक्त महिला सरपंच मीणा देवी सहित उनके पति प्रदीप शर्मा सहित अन्य ग्राम वासियों ने उनका आर्शीवाद लिया।

गृह मंत्री अनिल विज ने सरपंच व अन्य ग्रामवासियों को फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया। उन्होंने सरपंच एवं ग्रामवासियों को को समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान भी किया और स्वयं नवनियुक्त सरपंच एवं लोगों का मुंह मीठा भी करवाया।

इस अवस पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान, मीडिया प्रभारी भरत कोछड़ के अलावा गांव धनकौर से जरनैल सिंह, राजेश कुमार, राजेश सैनी, विनीत शर्मा, ललित शर्मा, सतीश कुमार, बलदेव सिंह, कर्मचंद, सागर, राहुल सैनी, रजनी देवी, दिनेश, ओम शंकर, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, राम कुमार अक्षय एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *