November 27, 2024

रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला का पालीग्राफ टेस्ट मंगलवार की देर रात किया गया।

इससे पहले लंबा ट्रायल किया गया ताकि टेस्ट के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। फोरेंसिक लैब के अधिकारियों के अनुसार ट्रायल के क्रम में टेस्ट में अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं को अपनाया गया है और यह लगभग सफल रहा।

इसके बाद मंगलवार रात में उसका पालीग्राफ टेस्ट शुरू किया गया। टेस्ट की शुरुआत उससे संबंधित सामान्य प्रश्नों को पूछने के साथ हुई।

रात करीब 11 बजे पुलिस आफताब को लैब से लेकर चली गई। लैब के एक अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ और सवाल आरोपित से पूछे जाने बाकी हैं।

इसके लिए बुधवार को फिर से टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद उसका बुधवार को ही रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट भी किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार नार्को टेस्ट के दौरान उससे पचास से अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी प्रश्नावाली फोरेंसिक लैब के पांच मनोविज्ञानियों की टीम तैयार कर रही है।

हालांकि कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पालीग्राफ टेस्ट के परिणाम के आधार पर भी तैयार किए जाएंगे। इसकी वजह यह है कि परिणाम से उसके सच व झूठ बोलने की सही स्थिति का आकलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *