April 21, 2025
kiran chaudhary congress

हरियाणा के कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता एवं तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने कहा है कि वह कोई काम परदे के पीछे रहकर नहीं करती। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि हमारे शुभचिंतकों को लगता है कि मैं कांग्रेस छोड़ जाऊंगी और उनका पीछा छूट जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं।

कांग्रेस मेरी आत्मा में रची-बसी है। मैं कांग्रेस में रहकर पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम करूंगी।

चंडीगढ़ स्थित अपने फ्लैट पर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने हरियाणा कांग्रेस का संगठन अभी तक नहीं बनने पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता चाहता है कि जल्दी से जल्दी कांग्रेस संगठन बने, ताकि उन्हें भी पदाधिकारी के रूप में पार्टी के लिए काम करने का अवसर मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *