April 21, 2025
mig 21

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में वायु सेना के प्रति जोश और जज्बा जगाने वाला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर जल्द बनकर तैयार होने वाला है। अगले महीने दिसंबर से यह हेरिटेज सेंटर आम लोगों के लिए खुल रहा है।

16 दिसंबर को इस सेंटर का उद्घाटन कराने की तैयारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करने चंडीगढ़ आएंगे। इस सेंटर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

सेक्टर-18 में तैयार हो रहे इस एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर के मुख्य गेट पर मिग-21 को डिसप्ले किया जा रहा है। नेशनल एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर को शुरू करने का प्लान पूर्व प्रशासक वीपी सिंह बदनौर का था, जिन्होंने सेक्टर-18 में चल रहे गवर्नमेंट प्रेस को बंद होने के बाद इस स्थान को हेरिटेज सेंटर के तौर में तब्दील करने की प्लानिंग की थी।

हेरिटेज सेंटर पर एयरफोर्स से जुड़े विभिन्न उपकरण और उनके शौर्य और बहादुरी को दर्शाते हुए उपकरण पेश किए जाएंगे। रविवार को सेंटर को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *