देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सेक्टर-22, 23 में निर्मित जल घर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने यहीं से दशहरा मैदान एनआइटी के सुंदरीकरण कार्य और अनखीर चौक से सूरजकुंड-दिल्ली सीमा तक सड़क मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया।
शहरवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब फरीदाबाद आता हूं ऐसा लगता है जैसे अपने घर आया हूं। राजनीति में आपने पुराने दिनों को याद करते हुए मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद में सेक्टर 22 में प्रचारक के रूप में खूब काम किया। सीएम ने कहा कि एफएमडीए का गठन होने के बाद विकास कार्यों की फाइल पास कराने के लिए चंडीगढ़ के चक्कर खत्म हो गए। एफएमडीए ने अगले वर्ष की योजनाओं को भी अभी से बनाना शुरू कर दिया है