हाल ही में ग्राम पंचायतों में पंच तथा सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता पर संदेह को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने जिला उपायुक्तों को निर्देश देकर उनकी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच को कहा है।
आयोग द्वारा दिए गए जांच के आदेश के बाद नूंह जिले में हडकंप की स्थिति देखी जा रही है। कई लोगों का मानना है यदि जिले की सभी पंचायतों में निर्वाचित हुए सदस्यों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच और पड़ताल हुई तो निश्चित ही इनमें कई लोग ऐसे मिल सकते हैं जिन्होंने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ा और जीत गए।
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के पास उन जिलों से काफी शिकायतें प्राप्त हुई हैं जहां हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। नूंह की भी 325 पंचायतों में पंच तथा सरपंच चुने गए हैं। आशंका है कि कुछ लोगों ने फर्जी कागजात के जरिये चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है।