हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेश के धान घोटाले को लेकर स्पष्ट संकते दिए है कि जो लोग भी परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल रहे है उन्हें किसी भी रूप में बक्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला भिवानी में 9 दिसम्बर को होने वाली पार्टी की स्थापना दिवस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करने आए थे। बाद में मीडिया के रूबरू हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि भिवानी पार्टी के संस्थापक डा.अजय
सिंह चौटाला की कमभूमि भी रही है।
इसलिए हमारा दायित्व ओर ज्यादा बढ़ जाता है। धान घोटाले पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि
इस मामले में कुछ अधिकारियों को निलम्बित और बर्खास्त किए जाने की कार्यवाहीं की जा चुकी है। जिस समय धान घोटाला उनके संज्ञान में आया उसी समय ही प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को इसकी जांच के आदेश दे दिए गए
थे। 9 जिलों की रिर्पोट आ चुकी है। 13 जिलों की रिर्पोट आनी अभी बाकि है। जांच के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि टू-व्हीलर,थ्री-व्हीलर या फिर अन्य वाहनों के नम्बर यदि इस घोटाले में जांच के दौरान पाए जाते है तो उन
वाहनों के मालिकों पर भी कार्यवाहीं की जाएगी।
वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी द्वारा उन्हें कायर बताए जाने और उनका माफीनामा बताकर उसे मीडिया
में लहराए जाने के सवाल पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की गतिविधियों पर टिप्पणी न की जाए तो वहीं बेहतर होगा। कारण कि संसद मे बिल फाडऩे वाले राहुल गांधी के कारनामे को देश पहले ही भुगत रहा है। अहीर
रेजिमेंट को लेकर गुरूगाम में हुए बवाल व पुलिस पर पत्थर बरसाए जाने के सवाल पर बोलते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि मामला केन्द्र के अधीन है और जहां तक उनके संज्ञान में है उसके अनुसार आजादी के बाद से जातिगत आधार
पर कोई भी रेजीमेंट नहीं बनी है।
केएमपी के साथ बनने वाले रेल कॉरिडोर को लेकर अधिग्रहण की जाने वाली किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि 2013 का जो एक्ट है उसके अनुसार ही किसानों को मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह सरकार को बताए। हम उसे दुरूस्त कराएगें। इस मामले में किसान के लिए दूसरा रास्ता अदालत का भी है। वह इस मामले में अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकता है।