November 26, 2024

अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया व स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को 70 वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए जंडली, कॉवला व आस पास सटी सैकड़ो कॉलोनियों को सौगात देते हुए गांव जंडली रेलवे फाटक संख्या 124 सी पर रेलवे अन्डर ब्रिज का नारियल तोडक़र उद्घाटन किया। यहां पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने सांसद व विधायक का गर्म जोशी से स्वागत करते हुए इस अन्डर ब्रिज की सौगात देने के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने इस रेलवे अन्डर ब्रिज की क्षेत्र वासियों की बधाई देते हुए कहा कि इस रेलवे अन्डर ब्रिज के बनने से लोगों को अपने आवागमन में सुगमता मिलेगी। लगभग 50 हजार से अधिक आबादी के लोगों को इसका फायदा लाभ मिलेगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे, सडक़ों, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पानी की सभी सुविधाएं औरर बेहतर सुगमता से मिले, इसके लिए निरन्तर कार्य किए जा रहें हैं। इसी कड़ी में 21 नवम्बर को आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग एक करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।

इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सम्बधिंत व्यक्ति  5 लाख तक का मुफ्त ईलाज किसी भी निजी/सरकारी अस्पताल में करवा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जी-20 के प्रधान बनने से हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ा हैं। उन्होनें यह भी कहा कि आज विदेशों में भारतीयों की साख भी बढ़ी हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के  हित के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं और उन्होनें दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा सरकार अपनी सरकार बनाकर विजयी रूपी पताका लहराएगी। उन्होनें यह भी कहा कि जिस गति से उनके स्थानीय विधायक विकास कार्यो को करवा रहे है दिनरात लोगों के हितों के लिए प्रयासरत रहते है, अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार से अधिक विकास रूपी पत्थर लगाए जा चूके हैं।

स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने जंडली, कॉवला व आसपास स्थित सभी कॉलोनियों को इस रेलवे अन्डर ब्रिज की सौगात मिलने की बधाई देते हुए कहा कि आज वर्षो पुरानी लोगों की यह मांग पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते विकास कार्य करवाना उनका दायित्व है। कुछ ऐसे काम होते है जिनको करने से मन में सुकुन मिलता है कि जनप्रतिनिधि के नाते यह विकास हुआ है जिससे लोगों को भी लाभ मिले यह रेलवे अन्डर ब्रिज भी उसी में शामिल हैं। आज इसका उद्घाटन कर उन्हें काफी खुशी मिली हैं। लगभग 50 हजार से अधिक आबादी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

अम्बाला शहर के विकास में एक मिल का पत्थर और जुड़ गया हैं। उन्होनें यह भी कहा कि वर्ष 2019 में जब लोगों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए हमें चुनने का काम किया था तो उन्हें आज यह खुशी महसूस हो रही होगी कि उन्होंने अपने जिस प्रतिनिधि को चुना था उसने हमारी वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया हैं। उन्होनें ये भी कहा कि क्षेत्रवासियों को जल्द ही एक सौगात और मिलने वाली है। गांव जंडली में अर्बन वैलनेस सैन्टर का तोहफा जल्द मिलेगा। स्वास्थ्य की जांच के लिए लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।  गांव कॉवला की डिस्पेसरी में सीएचओ की भी नियुक्ति की जाएगी, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और बेहतर तरीके से मिल सकें।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस रेलवे अन्डर ब्रिज के बनने से लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई हैं। जबसे रेलवे आई है तबसे यह मांग लम्बित थी। पूर्व की सरकारों में शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ था, महाराजा अग्रसेन चौंक व इंन्को चौंक से ही शहर की कनैक्टीविटी थी। भाजपा सरकार के नेतृत्व में अब 5 कनैक्टीविटी हैं, जिसमें गांव घेल के नजदीक रेलवे अन्डर ब्रिज, कपड़ा मार्किट के नजदीक रेलवे अन्डर ब्रिज, जंडली में बनाए गए नवनिर्मित रेलवे अन्डर ब्रिज, गुरू रविदास बस्ती से नया गांव में बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज व इसके साथ अन्य ब्रिज भी शामिल हैं।

उन्होनें यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों में इस रेलवे अन्डर ब्रिज की तरफ ध्यान नहीं दिया, आज वे लोग आपके सामने आकर अनाप शनाप बयानबाजी भी करेगें, आपने उनको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करना हैं। उन्होनें लोगों को यह भी कहा कि आगे भी विकास कार्यो को निरन्तर करवाने का काम किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने सांसद व विधायक को शॉल भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया।

इस मौके पर घेल की पूर्व निदेशक एवं भाजपा नेत्री बन्तो कटरिया, पार्षद शोभा पुनिया, पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सूद, पार्षद हितैष जैन, पार्षद यतिन बंसल, मनोनित पार्षद सुरेश सहोत्ता, मनदीप राणा, रितेश गोयल, सुरेन्द्र ढिगंरा, पूर्व मेयर रमेश मल, विक्की, अर्पित अग्रवाल, मास्टर दलीप, एसपी गोयल के साथ-साथ काफी संख्या में क्षेत्रवासी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *