November 26, 2024

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने शुक्रवार को देशहित फाउंडेशन के सौजन्य से गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 18 चंडीगढ़ में संगीत रूम का शुभारंभ किया। साथ ही स्कूल में 15 से 18 नवंबर तक दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग का भी अनावरण किया। इस दौरान रंजीता मेहता ने विद्यार्थियों को देशहित फाउंडेशन के सौजन्य से खेल सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य राजबाला ने रंजीता मेहता का स्वागत किया और स्कूल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। रंजीता मेहता ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली ।

रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों के लिए आसपास का माहौल काफी महत्व रखता है , यदि स्कूल में बच्चों को दीवारों पर जानकारी से भरपूर पेंटिंग्स होंगी तो वह उनका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने देशहित फाउंडेशन के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह का नाम फाउंडेशन का है उसी तरह वह देश हित के लिए भी कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।

रंजीता मेहता ने कहा कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत है और स्कूल में जो भी मदद होगी वह अपनी ओर से अवश्य करेंगे। संजीत कुमार सिंह ने बताया कि गवर्मेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 18 में 500 स्क्वायर फीट क्लासरूम और उसके प्रांगण की दीवारों का सौंदर्यीकरण करने की अनुमति भी मांगी गई है। यह परियोजना एचडीएफसी एर्गो की सीएसआर की पहल से किया जा रहा है, जिसमें फाउंडेशन इंप्लीमेंटेशन पार्टनर है । देशहित फाउंडेशन बच्चों के लिए प्रेरणादायक चित्रकला दीवारों पर करवाएगी, जिससे स्कूल परिसर काफी सुंदर दिखाई देगा।

प्रांगण में फलदार वृक्ष रोपण किया। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती राजबाला द्वारा स्कूल में विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा हुई एवं स्कूल प्रांगण में विभिन्न परियोजनाओं का औपचारिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा संस्था के विभिन्न पदाधिकारी देश हित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह , हरदीप सिंह, सरोज बाला , पूजा रानी , राजेश कुमारी, प्रशांत सिंह विभिन्न पदाधिकारी एचडीएफसी एर्गो लाइफ इंश्योरेंस के राहुल कुमार पदाधिकारी वह स्कूल के पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *