November 26, 2024
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए है। जिसके चलते 12 हजार करोड़ रूपये 48 घंटे में किसानों के खातों में जीरी की फसल के डाले गए। वही भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा के 280 करोड़ रूपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। यह बात उन्होंने भिवानी में जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री आज भिवानी में जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता देने पहुंचे थे।
     इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े तीन साल के भाजपा-जजपा कार्यकाल के दौरान कोविड की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बीच राज्य सरकार ने बेहतर कार्य किया है, जिसके चलते बीपीएल की सीमा को एक लाख 80 हजार प्रति परिवार तक लाया गया, वही बुढ़ापा पेंशन अढ़ाई हजार रूपये की गई। महिलाओं को 50 प्रतिशत पंचायती राज में आरक्षण दिया गया। 75 प्रतिशत रोजगार प्राईवेट कंपनियों में सुनिश्चित किया गया। बीसी-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। ये सभी वायदे जो भाजपा-जजपा के घोषणा पत्र में थे, उन सभी को पूरा करने का कार्य तीन सालों में किया गया तथा शेष वायदों को भी क्रमबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के चार जिलों में 44 हजार मीट्रिक टन सरकारी गेहूं जो गोदामों में बर्बाद हुआ है, उस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। फाईनेंस डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन के सहयोग से एक माह में रिपोर्ट तैयार कर यह पता लगाया जाएगा कि 44 हजार मीट्रिक गेहूं खराब होने के पीछे क्या कारण रहे तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    उपमुख्यमंत्री ने जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस का न्यौता देते हुए भिवानीवासियों से अपील की कि 2017 में पार्टी के स्थापना दिवस पर जिस प्रकार से बड़ी रैली हुई थी, उसी स्तर पर भिवानी में जजपा के स्थापना दिवस को मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे। वही गुजरात चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी लोकसभा में 40 से 45 सीटों तक सिमट गई हैं।
हरियाणा में भी आदमपुर सीट कांग्रेस हार चुकी है। वही उपमुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के पंजाब के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब में खराब कानून व्यवस्था तथा प्रदेश की खराब आर्थिक हालात आम आदमी पार्टी की असफलता को दर्शाती है। वही उपमुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए अधिकत्तर केसों को वापिस लिए जाने की बात कही तथा कहा कि जैसे-जैसे कानूनी मुकदमे आगे बढ़ेंगे, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों का निपटारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *