November 26, 2024
नशे की खिलाफ चल रही मुहिम में झज्जर जिला पुलिस को एक ओर सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अपनी चुस्ती व दक्षता का प्रमाण देते हुए झज्जर क्षेत्र में 50 लाख रूपए की नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। कैंटर में भरकर हरियाणा में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही नशे की इस खेप को पुलिस ने यहां गुरूग्राम मार्ग पर पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी काबू किया है।
नशा तस्करी के यह तीनों आरोपी उड़ीसा से आयशर कैंटर गाड़ी में भरकर हरियाणा के जींद जिले में नशे की इस खेप को सप्लाई करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही झज्जर पुलिस ने इन्हें यहां गुरूग्राम मार्ग पर गांव कलोई के मोड़ पर पकड़ लिया। मामले की जानकारी डीएसपी राहुल देव शर्मा ने यहां आयोजित एक प्रैसवार्ता में दी। जानकारी अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक आयशर कैंटर में करीब ढाई किवन्टल गांझा भरकर उड़ीसा से चला है जोकि झज्जर के रास्ते से जींद जिले में ले जाया जाएगा और वहीं पर इसे सप्लाई किए जाने की योजना है।
इसी सूचना पुलिस हरकत में आई और यहां झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर गांव कलोई के मोड़ पर एक नाका लगवा कर रूकवा लिया। जब पुलिस ने कैंटर की जांच की तो उसमें गांझा भरा हुआ था। पुलिस ने जब कैंटर में मौजूद चालक व अन्य से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए। बाद में पुलिस ने इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि यह उड़ीसा से भरकर हरियाणा के जींद जिले में नशे की इस खेप को सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों के नाम पिंटु कुमार,धर्मेन्द्र और हरिओम है।
इन सभी को पुलिस अदालत से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मामले में खरीदने व बेचने वाले कौन-कौन लोग है और सप्लाई चैन कौन सी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *