November 26, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान लोकसभा अम्बाला सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता  में उत्तर रेलवे की बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा,पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में रेलवे से सुविधाओं की ओर बढ़ाने के लिए अधिकारियों और सांसदों ने भाग लिया।
बैठक में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष दंगल, डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया, 18 सांसद और छह सांसदों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर पंचकूला-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की माँग रखी।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने रेलवे अधिकारियों से पूछा कि रेलवे द्वारा बनाए गए ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की वर्तमान स्थिति क्या है। यमुनानगर-चंडीगढ़ वाया: नारायणगढ़ रेलवे लाइन की ताजा स्थिति क्या है, यमुनानगर-करनाल रेलवे लाइन की स्तिथि क्या  है, यमुनानगर से पटियाला वाया: कुरुक्षेत्र तक रेलवे लाइन शुरू करने का क्या प्रस्ताव है, यमुनानगर एक औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन इस मार्ग पर कम संख्या में ट्रेनें और अच्छी ट्रेनें (जैसे: शताब्दी) चल रही हैं और इस स्टेशन पर रुकती हैं।
कृपया इस मार्ग पर चलने वाली और इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करें। यमुनानगर स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 1 बहुत छोटा है और प्लेटफॉर्म का शेड भी छोटा है। कृपया इसे बढ़ाया जाए। यमुनानगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय का भी आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है और उचित बैठने/प्रकाश/एयर कंडीशनिंग प्रदान करने की आवश्यकता है।
यमुनानगर स्टेशन में एक उचित एस्केलेटर या रैंप बनाया जाना चाहिए। यमुनानगर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण आवश्यक है जैसे आधुनिक विश्राम कक्ष, पूरे स्टेशन में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, बैठने का उचित स्थान, शौचालयों को अच्छी तरह से बनाने की आवश्यकता है। यमुनानगर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन सभी स्टेशनों पर नहीं रुकती है।
अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया की इस बैठक के दौरान सभी सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव, नई ट्रेनें चलाने, यात्री सुविधाओं में वृद्धि, स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास, उचित स्वच्छता जैसी मांगों को सामने रखा तथा रेलवे द्वारा संरक्षित, सुरक्षित एंव समयबद्ध रेल परिचालन करते हुए समस्त विकास कार्यों तथा परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने की अपेक्षा करी।
भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने अंबाला लोकसभा जिला पंचकूला से जुड़े विभिन्न कार्यों का ब्यौरा महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को सौंपा है। महाप्रबंधक ने विश्वास जताया है कि इन कार्यों को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *