भिवानी में पहुंची कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके बारे में दूसरी पार्टी में जाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही हैं और यह अफवाह कोई और नहीं बल्कि उनकी पार्टी के नेता ही फैला रहे हैं, जो उनके कांग्रेस में रहने के कारण डरे हुए हैं ।
किरण ने कहा कि कांग्रेस में ही है और कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं।उन्होंने उनके शुभचिंतक कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि किरण चौधरी कहीं नहीं जाने वाली ,इस लिए वे अपनी सेहत को खराब ना करें । उन्होंने कहा कांग्रेस में रहने से कुछ कांग्रेसी नेता डरे हुए हैं, वे चाहते हैं कि किरण चौधरी कांग्रेस में ना रहे। लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर मजबूती के साथ काम कर रही है और मजबूती से कांग्रेस में ही रहकर काम करेगी।
वही कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने गुजरात चुनाव पर भी अपनी टिप्पणी की और कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाद अभी गुजरात के चुनाव हैं और कई स्थानों पर भी चुनाव होने हैं।पार्टी अलग अलग स्थानों पर नेताओ को जुम्मेवारी देती रहती है।गुजरात में भी नेताओ को दायित्व दिया जा रहा है।कहा कि चुनाव की प्रक्रिया चलती रहती है।
यही नहीं किरण चौधरी ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में अपना पक्ष रखने के लिए अपने प्रश्नों का खाका तैयार किया है, जो आने वाले समय में विधानसभा स्तर में अपने प्रश्नों को उठाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएंगी । उन्होंने कहा कि लोगों की अनेक प्रकार की समस्या उनके सामने आ रही हैं और उनका पक्ष वे विधानसभा में रखेगी।