November 26, 2024

आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आधुनिक डिजिटल युग में साईबर ठग ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं जिनसे हमें सावधान रहना अनिवार्य है। साईबर ठग अब ईलाज के नाम आनॅलाईन फर्जी बुकिंग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। यह साईबर ठग गरीब खाता धारकों से उनके बैंक खाते का विवरण प्राप्त बाद में उन्हीं कें फर्जी आधार कार्ड व पंतजलि कार्ड की सहायता से पतंजलि हरिद्वार में ईलाज हेतू फर्जी आनॅलाईन बुकिंग करते हैं। ठग बुकिंग करवाने वाले लोगों से आनॅलाईन रूपये ट्रांसफर करवा लेते है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे साईबर ठगों से सचेत रहें और किसी के बहकावे में ना आएँ। ईलाज के लिए किसी भी तरह की आॅनलाईन बुकिंग करते समय पूरी तरह जाँच परख कर ही आनॅलाईन बुकिंग करें। यदि फिर भी किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएँ।

जिला अम्बाला के सभी पुलिस थानों में भी आपकी ऐसे मामलों में सहायता के लिए साईबर हैल्प डैस्क बनाए गए हैं और साईबर अपराध थाना अम्बाला में भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से पुनः अपील करते हुए यह भी कहा कि वह ऐसे शातिर ठगों के अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन में भी ना आए।

ऐसे मामलों में लोगों को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक क्षति का भी सामना करना पड़ता है। आमजन साईबर ठगों द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभनों को त्यागकर और सतर्क रहते हुए ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *