 
                प्रदेश सरकार ने युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उन उम्मीदवारों के सम्मान के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार योजना को मंजूरी दी है जो हरियाणा राज्य में स्थित सरकारी आईटीआई/निजी आईटीआई से आईटीआई पाठ्यम पास करने के बाद उद्यमी बन गए हैं। एक उद्यमी हरियाणा पुरस्कार प्रमाण पत्र और प्रत्येक जिला स्तर पर क्रमश: 10 हजार रुपए, 7 हजार 500 रुपये और 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार पहले तीन सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उक्त पुरस्कार के लिए आवेदन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन  विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं और आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
व्यवसाय से जुड़े क्षेत्र में ही पात्र लाभार्थी को मिलेगा सम्मान
  आवेदक का व्यवसाय उसी क्षेत्र में होना चाहिए जिस क्षेत्र में उसने आईटीआई उत्तीर्ण की हो, व्यवसाय हरियाणा राज्य अथवा चंडीगढ़ में किसी भी स्थान पर आईटीआई उत्तीर्ण करने उपरांत 1 से 4 वर्ष के भीतर-भीतर शुरू होना जरूरी है। पैतृक व्यवसाय ग्रहण नहीं किया होना चाहिए । आवेदक की कम से कम एक वर्ष तक प्रति माह 22 हजार रुपये आमदनी होनी अनिवार्य है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर व्यवसाय साझेदारी में है तो आवेदक की मुख्य भूमिका होनी चाहिए और यदि अभ्यार्थी अलग-अलग व्यवसायों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अलग-अलग आवेदन किए जाएंगे।
योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक योग्यताओं को स्वयं सत्यापित करेेंगे अभ्यार्थी
उन्होंने बताया कि आवेदक को आवश्यक योग्यता, चयन मापदंड, जीएसटी नंबर, टीआईएन नंबर, टीएएन नंबर, बैलेंस शीट, आयकर, जीएसटी रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेजों को आवेदन करने से पहले स्वयं सत्यापित करना होगा।
उन्होंने बताया कि विभाग के पास बिना कोई कारण बताए पुरस्कार व सम्मान की प्रक्रिया वापस लेने व रदद् करने और किसी भी स्तर पर किसी भी नियम और शर्तो को संशोधित करने का अधिकार रहेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन अंतिम तिथि से पहले जिला मुख्यालय आईटीआई में दस्ती तौर पर जमा हो सकेंगे।
                            
                                    
	                     
                             
                             
                             
                             
                            