November 26, 2024
पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के प्रधान एडवोकेट संदीप सचदेवा ने आज सक्रांति के उपलक्ष में श्री अरुट जी महाराज वाटिका पर पंजाबी बिरादरी द्वारा लगाए गए चाय ब्रेड पकौड़ा मिष्ठान के लंगर प्रसाद के वितरण के अवसर पर बोलते हुए कहा कि श्री अरुट महाराज जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाना और समाज में सब वर्गों को जोड़कर एक सशक्त देश के निर्माण में सहयोग करना ही पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा का लक्ष्य है ।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 1 वर्ष से हर माह सक्रांति के दिवस पर चाय पकौड़ा आदि का भंडारा/प्रसाद बिरादरी के सदस्यों द्वारा लगाया जाता है और यह प्रकल्प लगातार चलते रहने वाला बिरादरी का एक प्रकल्प है । ऐसा करने से समाज में सेवा का और संस्कारों का भाव जागृत होता है । मानवता की सेवा करना ही प्रत्येक मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिए क्योंकि हमारे ग्रंथों में भी कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा । यदि हम प्राणी मात्र की सेवा करते हैं तो उससे भगवान खुश होते हैं और भगवान अगर खुश होते हैं तो निश्चित तौर पर हमारा कल्याण संभव है ।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द श्री अरुट महाराज वाटिका का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और उसके पश्चात यह एक अद्भुत और दर्शनीय स्थल अंबाला में बनेगा। आज के इस सेवा कार्यक्रम में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विकास कोहली ने भी मानवता की इस सेवा कार्य में भाग लेते हुए अपनी सेवाएं दी।  इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी के संरक्षक राजकुमार मेहंदीरत्ता, अश्विनी ढींगरा,अरुण मेंहदीरत्ता, पीके सोनी, सतीश कालड़ा, यश बहल, राकेश मक्कड़, अशोक भूटानी, गुलशन भाटिया , दीपक गुलाटी,विक्रम आनंद, दीपक बतरा, पवन चुघ, दीपक गांधी, विक्रम आनंद व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी सेवाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *