मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किए जा चुके है और इन मीडिया सेंटरों से पत्रकारों को तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पत्रकारों की बहुत पुरानी मांग हाउसिंग सोसायटी को भी पूरा कर दिया है। इस योजना के तहत अब पत्रकारों को एक मंच पर आकर इस योजना की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
मुख्य मीडिया सलाहकार अमित आर्य आज जिम्मखाना क्लब में हरियाणा पत्रकार संघ यमुनानगर जिला इकाई की तरफ से पत्रकारों की मांगों के संबंध में परिचर्चा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा पत्रकार संघ केबी पंडित का कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठï पत्रकार अश्विनी दत्ता, ओम पाहवा, विनोद बाली, नरेश उप्पल, विरेन्द्र त्यागी, सतपाल शर्मा, अवतार सिंह चुग आदि ने फुल-मालाओं के साथ परंपरा अनुसार स्वागत किया।
मुख्य सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकारों के साथ सीधा संवाद करते हुए कहा कि भाजपा पहली सरकार है, जिन्होंने पत्रकारों के हित के बारे में सोचा और अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए पेंशन योजना को लागू किया और हर माह 10 हजार रुपए की पेंशन पात्र पत्रकारों के बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। इसके साथ ही अभी हॉल में ही सरकार ने हाउसिंग सोसायटी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पंचकूला से शुरू की है। इस योजना के सफल होने के बाद अन्य जिलों में इसे लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों की ही नहीं उनके परिजनों की चिंता करते हुए आयुष्मान भारत कैशलेस हेल्थ पॉलिसी की योजना के कार्य को 90 फीसदी पूरा कर लिया है, बाकी कार्य को भी केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद पूरा कर दिया जाएगा। सरकार ने चंडीगढ़ में मान्यता प्राप्त 50 से ज्यादा पत्रकारों को आवास दिलवाने का काम किया और सरकार की तरफ से पत्रकारों को आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की तरफ से जो सुझाव दिए गए है, उन पर तुरंत अमल किया जाएगा और जितनी मांगे रखी गई है, उन्हें पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने हरियाणा पत्रकार संघ की तरफ से पत्रकारों के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ ने अलग-अलग पत्रकारों को 14 लाख, 23 लाख, 10 लाख और शहीद पत्रकार छत्रपति के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का काम किया।
इस संघ ने कभी सरकार से आर्थिक सहायता नहीं ली। इस संघ ने स्वयं और संस्थाओं के सहयोग से पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने का काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार अमित आर्य के समक्ष पत्रकारों के हित के लिए कुछ मांगे रखी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठï पत्रकार अश्विनी दत्ता, ओम पाहवा, विरेन्द्र त्यागी, अरविंद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।