 
                नगर निगम सदन की साधारण बैठक मंगलवार को मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में ग्रे पेलिकन में हुई। बैठक में सदन ने शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के करने की अनुमति दी। इस दौरान कई विकास कार्यों समेत सदन की बैठक में आए लगभग 60 प्रस्ताव सभी पार्षदों की सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक के दौरान मेयर ने सबसे पहले सभी पार्षदों की समस्याएं व उनके वार्डों के मुद्दों के बारे में चर्चा की। सभी पार्षदों ने अपने वार्डों की विभिन्न समस्याएं व मुद्दें बताए। जिनके समाधान के लिए मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सभी वार्डों के श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करने, सामुदायिक केंद्रों की देखरेख के लिए केयर टेकर रखने, छोटे सामुदायिक केंद्रों में 31 सौ रुपये और बड़े सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम करने के लिए 51 सौ रुपये और बीपीएल परिवार को निशुल्क कार्यक्रम व शादी समारोह करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इनके अलावा दडवा डेयरी कॉम्पलेक्स में गोबर गैस प्लांट लगाने और शहर के मुख्य मार्गों की सफाई स्वीपिंग मशीन की बजाय कर्मचारियों से ही कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि सदन में बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करने की अनुमति दी गई है। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी। सदन में पास हुए प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, एसई हेमंत कुमार, डीटीपी एवं एक्सईएन एलसी चौहान व एक्सईएन विकास धीमान ने पार्षदों के सवालों के जवाब दिए। बैठक में पार्षद संजय राणा, हरमीन कोहली, देवेंद्र सिंह, विनय कांबोज, राम आसरे, विनोद मरवाह, भावना बिट्टू, सुरेंद्र शर्मा, संकेत प्रकाश, संजीव कुमार, प्रिंस शर्मा, वीना शर्मा, उषा, अभिषेक, सविता, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एमई लखमी तेवतिया, एमई वरुण, एमई दीपक सूखीजा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज आदि मौजूद रहें।
———-
एनडीसी की फाइलें लंबित होने की जांच करेगी कमेटी –
 
                             
                             
                             
                             
                            