April 20, 2025
nasha awarness 2

माननीय अतिरिक्त पुुुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल एवम प्रमुख हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो श्री श्रीकान्त जाधव के कुशल मार्गदर्शन एवम नेतृत्व में नशा-मुक्त हरियाणा व नशा-मुक्त भारत बनाने के लिए सरकारी उच्चविद्यालय इस्माइलपुर जिला अम्बाला के स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य माननीय स्नेह लता तथा ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के सहयोग से स्कूल में एन0सी0बी0 की टीम व प्रयास संस्था द्वारा बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बारे बतलाया व जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान सहायक उप-निरीक्षक संदीप कुमार व मुख्य सिपाही गुरमेल सिहँ अम्बाला यूनिट द्वारा अध्यापकों और बच्चों को उनके मोबाइल नम्बर के माध्यम से एन0सी0बी0 की टीम से जोड़ा गया।

नशे के दुष्परिणाम बारे जागरूक करते हुए बतलाया गया कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। इसलिए हम सबका उत्तरदायित्व बनता है कि नशे को रोकने के लिए नशा बेचने का यदि कोई कार्य करता है तो उसके खिलाफ हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों के टोलफ्री नम्बर 90508-91508 पर सूचना दें ताकि उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे के खिलाफ इस जागरूकता अभियान के दौरान सभी छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को नशा ना करने, नशा ना करने देने, नशा बेचने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाने बारे शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *