हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने जी-20 सम्मेलन के लोगों पर कमल के फूल पर आपत्ति जताने वाली कांग्रेस पर ट्वीट करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि “कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उना बंद थोड़ा हो जाएंगे, यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते रहेंगे।“
श्री विज ने कहा कि ‘’जी 20 देशों के लोगो में भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल को लगाने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। कमल का अलौकिक फूल भारत की संस्कृति से जुड़ा है, भाजपा ने इसे अपना चुनाव चिन्ह बना लिया तो कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा हो जाएंगे। यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते ही रहेंगे’’।
गौरतलब है कि भारत को इस बार जी 20 शिखिर सम्मेलन की मेजबानी मिली है और इस सम्मेलन के लिए जो लोगो तैयार किया है उसपर कमल के पुष्प को लगाया गया है। गत दिनों कांग्रेस ने इसी कमल के फूल पर आपत्ति जताते हुए इसे भाजपा का चुनाव चिन्ह बताया था।