नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा में जोहड़ के पास खाली पड़ी जमीन में 247.51 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लेस बनाए जाने वाले सामुदायिक केंद्र की साइट का मेयर मदन चौहान ने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ सामुदायिक केंद्र के डिजाइन व नक्शे को देखकर उसकी रूपरेखा तैयार करवाई। उन्होंने अधिकारियों व ठेका लेने वाली एजेंसी को सामुदायिक केंद्र का जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि हम हर वार्ड में आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनवा रहे हैं। वार्ड नंबर 12 में बाडी माजरा के जोहड़ के पास इसका निर्माण किया जाना है। अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सामुदायिक केंद्र जहां अनेक सुविधाओं से युक्त होगा, वहीं पास में ही पार्किंग की सुविधा भी होगी। कुछ ही माह में क्षेत्रवासियों को सुंदर सामुदायिक केंद्र की सौगात मिलेगी।
सामुदायिक केंद्र में जहां धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए बड़ा हाल होगा। वहीं शादी करने की भी पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था होगी। पार्षद रूम में वार्ड का पार्षद क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन सकेंगे। सामुदायिक केंद्र की देखभाल करने वाले केयरटेकर के लिए अलग से कमरा बनाया जाएगा। कुछ माह पहले इसका टेंडर व वर्क आर्डर हो गया था। जल्द ही निर्माण शुरू कर यहां आधुनिक भवन बनाया जाएगा।