गुरुग्राम में आज दादा लखमी फिल्म के सभी कलाकार बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर इस फिल्म के ट्रेलर को दिखाया गया विधायक के कार्यालय पर दादा लखमी फिल्म के कलाकारों का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया फिल्म के डायरेक्टर यशपाल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में पूरे 6 साल लग गए पूरी फिल्म में दादा लख्मीचंद की जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया है कि दादा लख्मीचंद कौन थे कैसा उनका जीवन था और कैसा लख्मीचंद का इतिहास रहा है इस फिल्म में सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की पूरी फिल्म में प्रदेश की संस्कृति को भी दिखाया गया है 8 नवंबर को पूरे प्रदेश भर के सिनेमाघरों में दादा लखमी फिल्म लांच होगी
करनाल में इस फिल्म को हरियाणा के मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों ने पूरे ढाई घंटे देखा है और फिल्म की जमकर प्रशंसा की है इस फिल्म में हरियाणा को पेश किया गया है जो आज तक किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है यशपाल शर्मा ने कहा कि जब दादा लख्मीचंद का सांग होता था तो पूरे प्रदेश भर से लोग सांग देखने आते थे और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस दादा लखमी फिल्म को भी देखने के लिए पूरे प्रदेश भर से लोग आएंगे और कुछ नया इतिहास बनाएंगे
यशपाल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म का पूरी दुनिया में डंका बजेगा 68 अवार्ड अभी तक इस फिल्म को वर्ल्ड से मिल चुके हैं और 11 अवार्ड भारत से इस फिल्म को मिले हैं हरियाणा की यह पहली फिल्म हे जो सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म दादा लखमी को ऑनलाइन प्रदर्शित भी की गई है