April 20, 2025
governor
योग शारीरिक क्रिया के साथ-साथ मन को साधने की भी कला है। यदि मन स्थिर रहेगा तो व्यक्ति स्थिर रहेगा और स्थिर व्यक्ति एक सभ्य व सुसंस्कारित परिवार व समाज का निर्माण करता है। जिस इंसान का मन स्थिर रहेगा, उसकी बुद्धि भी स्थिर रहेगी और स्थिर व्यक्ति एक सभ्य व सुसंस्कारित परिवार व समाज का निर्माण करता है। यह बात हरियाणा के महामहीम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने आज रविवार को भिवानी के महम रोड़ स्थित योगतीर्थ योगभवन में आयोजित तीन दिवसीय ध्यान जागृति शिविर के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कही। महामहिम राज्यपाल का भिवानी पहुंचने पर प्रशासन द्वारा गौर्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल ने शिविर में विज्ञान धारा संस्थान व गुरुकुल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने मैडिकल परिक्षाओं को पास करने पर अक्षिता जैन, राहुल शर्मा व कशिश को प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया।
    इस मौके पर महामहीम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को योग संस्कृति से परिचित करवाया। उनके प्रयासों के कारण 21 जून 2015 को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया गया। हरियाणा सरकार योग के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हरियाणा सरकार के प्रयासों से कुरूक्षेत्र में श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय व झज्जर में योग संस्था चल रहे है। प्रदेश के 6 हजार गांवों में योगशालाए खोली गई है, जिनमें ग्रामीण लोग योग से परिचित हो रहे है। वह दिन दूर नही जब भारत योग के माध्यम से एक दिन विश्व गुरू का दर्जा हासिल करेगा।
     उन्होंने कहा कि योग तन व मन दोनों को स्वस्थ रखता है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने योग व प्राणायाम करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर इस बीमारी से लड़े थे। उन्होंने शिविर में आए लोगों से आह्वïान किया कि शिविर में सिखाए गए सभी योग आसनों को घर पर प्रतिदिन करें। क्योंकि योग साधना का विषय है और इसका लाभ पाने के लिए इसका रोज अभ्यास करना चाहिए।
    इस मौके पर योगाचार्य रविन्द्र व डॉ. मदन मानव ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में लोगों को योग व ध्यान के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है और ऐसे शिविर समय-समय पर आगे भी लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि योग मानव जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करता है। इस मौके पर सम्मानित किए गए बच्चें अक्षिता, मीरा, बुलबुल व राहुल ने कहा कि योग मनुष्य को अंदर से स्वस्थ व प्रसन्न रखता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर व्यक्ति जीवन में किसी भी सफलता को छू सकता है, लेकिन शरीर की अंदर से मजबूती भी जरूरी है। योग व्यक्ति को अंदर से मजबूत बनाता है। यही नहीं योग ध्यान भी केंद्रित करता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति खासकर विद्यार्थी को योग को जरूर अपनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *