रोहतक में एक 80 वर्षीय समाजसेवी की तिजोरी से लगभग 410000 रुपए की धनराशि पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया। पीड़ित का नाम विजेन्द्र जैन है जिनकी उम्र लगभग 80 साल से है , पहले विजेंदर जैन अपना कारोबार चलते थे लेकिन बीते कुछ सालो से वो समाज सेवा में जुटे हुए है।
उनकी माने तो उनकी तिजोरी में 4 लाख 10 हजार के बड़े नोट और मंदिर के दानपत्रों में चढ़े चढ़ावे के कुछ पैसो के बने पैकेट भी रखे थे , चोरो ने मंदिर के चढ़ावे पर भी हाथ साफ किया है जिसके बाद 80 वर्षीय विजेंदर जैन ने रोहतक के ओल्ड सब्जी मंडी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
विजेंदर जैन की माने तो वह रोज की तरह 1 नवम्बर को भी सुबह से शाम तक अपने ओल्ड सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में थे श्याम को करीब 05.30 बजे उनके कार्यालय में काम करने वाले दोनों कर्मचारी भी उनके साथ ही आफिस का ताला लगाकर अपने घर चले गये और विजेन्द्र जैन भी अपने घर की ओर निकल गए।
वह सभी तालों की चाबियाँ (सेफ) को छोड़कर अपने ऑफिस के सामने वाले मकान में मंगतराम के घर देकर गए , लेकिन जब 2 तारीख को वो अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी अलमारी खोली तो वह से लाखो रुपए गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी , फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।