November 26, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को सेंट्रल जेल की महीनों से बंद पड़ी सड़क को तुरंत खोलने के आदेश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सड़क पुरानी है और सड़क को रोकना गैर कानूनी है।

आज अम्बाला शहर सेक्टर 1 जेल लैंड का एक डेलिगेशन एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में अनिल विज को मिला और बताया कि सेंट्रल जेल रोड गैर कानूनी ढंग से बंद किया हुआ है जिससे जेल लैंड के हजारों लोगों को दिक्कत आ रही है। यही नहीं अमृतसर, दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाले लोग जो जेल लैंड सेक्टर-1 जाना चाहते हैं, उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और घूमकर आना पड़ता है। डेलिगेशन में सेक्टर-1 के कोषाध्यक्ष केजी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुधीर शर्मा, एडवोकेट एनपीएस कोहली, एडवोकेट प्रदीप बत्तरा, धीरज बहल, डीपी पसरीचा, कुलभूषण छाबड़ा, मंजीत सिंह, जगदेव सैनी, ओपी मोंगिया डेलिगेशन का हिस्सा थे।

वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में सेक्टर 1 अम्बाला शहर के लोगों ने जेल लैंड की गैर कानूनी ढंग से बंद सड़क की जानकारी जैसे ही अनिल विज को दी, अनिल विज ने तुरंत एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को फोन पर रोड खोलकर सेक्टर 1 वासियों को राहत देने के आदेश दिए। सेक्टर 1 के लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया और उनको जनता के दुखों का हमदर्द बताया और तुरंत इंसाफ देने वाला मंत्री बताया। साथ ही जेल लैंड के दर्जनों लोगों ने अनिल विज को सेक्टर 1 आने का निमंत्रण दिया।

वीरेश शांडिल्य ने सेंट्रल जेल की रोड जो सेक्टर 1, मनाली हाउस, प्रेम नगर, मॉडल टाउन, करतार नगर से होती हुई, जंडली फ्लाईओवर से होते हुई दिल्ली व चंडीगढ़ को जाती है, उसे खोलने पर अनिल विज का आभार व्यक्त किया। जेल लैंड के लोगों को जैसे ही पता चला कि गृह मंत्री अनिल विज ने जेल लैंड की ब्लॉक रोड को खोलने के आदेश दे दिए तो लोगों में भारी खुशी थी। क्योंकि लोग काफी समय से गैर कानूनी ढंग से बंद की गई रोड के कारण परेशानियां झेल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *