November 26, 2024

दिल्‍ली के साथ-साथ अब हरियाणा का भी दम घुट रहा है। जहरीली हवा में लोग सांस लेने को मजबूर है। पानीपत में आज सुबह धुंध की चादर छाई है। एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 314 पर पहुंच गया है।

वायु गुणवत्ता का स्तर बिगड़ गया है। एयर इंडेक्स 124 से बढ़कर 314 पर पहुंच गया। हवा बहुत खराब श्रेणी में है। इस बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) टीम ने विनिता के नेतृत्व में सेक्टर 29 पार्ट दो में चार उद्योगों का निरीक्षण किया। सभी उद्योगों में बायोमास चलता मिला। सीएक्यूएम की टीम ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने जैसे ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंधों को लागू करने अभी जरूरत नहीं है।

सीपीसीबी के मुताबिक, वीरवार पानीपत का एयर इंडेक्स पीएम 2.5 शाम को 239 दर्ज किया गया। बुधवार को यह 124 था, यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें 115 अंकों की बढ़ोतरी हुई। इस श्रेणी की हवा को बहुत खराब कहा जाता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 314 पर पहुंच गया। इसके बाद पर तेज हवा चलने के कारण शनिवार को स्थिति में सुधार होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *