जगाधरी जोन में डोर टू डोर कचरा उठान का कार्य शुक्रवार यानि आज से शुरू हो जाएगा। वर्क ऑर्डर होने के बाद मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा कूड़ा ढोने वाले वाहनों को शुक्रवार को हरी झंड़ी देकर रवाना करेंगे। टेंडर लेने वाली एजेंसी द्वारा घर-घर से सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके एकत्रित किया जाएगा।
इसके बाद एजेंसी द्वारा ही उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा एजेंसी को 2594 रुपये प्रति टन के हिसाब से अदायगी की जाएगी। एजेंसी द्वारा कचरा निस्तारण का कार्य कैल कचरा निस्तारण प्लांट में किया जाएगा। इसको लेकर निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने वीरवार को दमकल केंद्र में खड़े कचरा ढोने वालों वाहनों (टिप्परों) का निरीक्षण किया और उनके चालकों को दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि नगर निगम में 22 वार्ड है। 11-11 वार्डों के दो जोन बनाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जाएगा। जगाधरी जोन में कचरा कलेक्शन, शिफ्टिंग व निस्तारण का कार्य श्री श्याम एसोसिएशन एजेंसी द्वारा किया जाएगा। वहीं, यमुनानगर जोन में यह कार्य आईएनडी सॉल्यूशन गुरुग्राम एजेंसी करेंगी। दोनों एजेंसियों द्वारा प्रत्येक वार्ड से कचरा ढोने वालों वाहनों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाएगा।
इस दौरान सूखा व गीला कचरा अलग अलग एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद उस कचरे को कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंचाया जाएगा। प्लांट में मशीनों के माध्यम से इसका जैविक खाद तैयार किया जाएगा। टेंडर होने से नगर निगम के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। जगाधरी जोन में एजेंसी द्वारा शुक्रवार से कचरा उठान का कार्य शुरू किया जाएगा।
गीले कचरे से बनाई जाएगी खाद –