पब्लिक हेल्थ विभाग ने शहर के लगभग 20 हजार डिफॉलटेरस की सूची तैयार कर ली है इनमे वो लोग शामिल है जिन्होंने लगभग 20- 20 सालों से पानी व् सीवर के बिलों का भुगतान अब तक नहीं किया है। जनस्वास्थ्य विभाग का इन लोगो पर लगभग 39 करोड़ का भुगतान बकाया है लेकिन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी ये लोग बिलो का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है।
इसलिए अब विभाग द्वारा जल्द इन सभी उपभोग्ताओ को नोटिस थमा लकर इनके कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। विभाग के जेई देवेंदर सिंह की माने तो जल्द ही इन डिफॉलटेरस को नोटिस थमाया जायेगा और उसके बाद भी जो बिलो का भुगतान नहीं करते है उनपर करवाई की जाएगी।
साथ ही अगर किसी उपभोक्ता का बकाया बहुत अधिक है तो इसे चुकाने के लिए वह किश्ते भी बंधवा सकता है लेकिन किसी भी बकाया राशि पर किसी भी तरह की रियायत किसी उपभोक्ता को नहीं दी जाएगी।
आपको बता दे की पीने के पानी का हिसाब किताब भी अब परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जायेगा इसके लिए लगभग 35 दिन से नगर निगम के सभी 22 वार्डो में लगभग 200 सक्षम युवाओ की टोली आम जनता से जुड़ कर जागरूकता अभियान चला रही है।
विभाग के अधिकारियो का कहना है की अगर कोई भी अपना पानी का कनेक्शन पीपीपी यानि की परिवार पहचान पात्र से नहीं जोड़ता है तो उनका भी पानी का कनेक्शन काटा जा सकता है। विभाग द्वारा सालाना 720 रुपए ही प्रत्येक उपभोक्ता से बिल के रूप में वसूल किये जाते है