सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि बैंकिंग व बैंकर्स दोनों की ही सेवाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं और विपरित परिस्थितियों में भी बैंकर्स लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने की मोदी सरकार की जनधन योजना हो या फिर मुद्रा लोन, बुढ़ापा पेंशन हो या फिर सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं, बैंकर्स हमेशा सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम करते हुए लोगों को सुविधाएं पहुंचानते हैं।
साथ ही कार्तिक शर्मा ने कहा कि बैंकिंग सुविधा और बैंकर्स ने मिलकर सरकारी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी का सपना साकार किया है। जिसके लिए बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का काम एमपी सिंह ने किया।
कार्तिक शर्मा पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन हरियाणा (रजि) द्वारा प्रदेशस्तर पर आयोजित किए गए 5वें तृवार्षिक अधिवेशन में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। वहीं इस दौरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुई। कार्यक्रम में सांसद कार्तिक शर्मा व मेयर शक्तिरानी शर्मा के पहुंचने पर एसोसिएशन के राष्टÑीय महासचिव पीआर मेहता व एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष नरेश बागड़ी ने स्मृत्तिचिह्न देते हुए उनका स्वागत किया। वहीं वक्ताओं ने सांसद कार्तिक शर्मा को भी कामरेड बताते हुए कहा कि शर्मा परिवार का हमेशा एसोसिएशन को सहयोग रहा है और कार्यक्रम में शामिल होने पर दिल से आभार प्रकट किया।
कार्तिक शर्मा ने प्रदेशभर से आए एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग सुविधाओं में बैंकर्स के कंधों पर बहुत जिम्मेदारी होती है और ऐसे में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। इस बात को अहसास उन्हें तब हुआ है उन्होंने बैंकिंग सुविधाओं को करीब से देखा और यह जाना कि आखिर बैंकों में काम करने वाले कर्मचारी कैसे काम करते हैं, जिसके बाद बैंक कर्मचारियों के प्रति दिल में ओर भी ज्यादा आदर बढ़ गया।
कार्तिक शर्मा ने अपने संबोधन में वक्त के साथ बदलती सोच को लेकर कहा कि एक दिन बेटे ने कहा कि ‘पापा शावर मत लिया करो और नहाने के लिए बाल्टी का यूज करो’ ताकि पानी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का युवा बदल रहा है और निश्चिततौर पर कुछ सालों में बैंकिंग सुविधाओं में भी बदला हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालने के बाद डिजीटल इंडिया की सोच पर काम किया। बैंकिंग सुविधाओं में बदलाव किया गया। आॅन लाइन बैंकिंग, यूपीआई सहित कई तरह के बदलाव किए गए और बैंकर्स व बैंक कर्मचारियों ने मिलकर सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करते हुए लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई। यह सब आपकी मेहनत का नतीजा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की सोच पर काम करते हुए बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े कर्मचारियों डीबीटी से गैस सबसिडी, किसानों की फसलों का भुगतान, मुद्रा लोन जैसी जनकल्याण की नीतियों को लागू करने में अहम भूमिका निभाई और लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया।
कार्तिक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का नतीजा है कि जनधन योजना के तहत बैंक कर्मचारियों ने सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए लगभग 773 मिलियन खाते खोले, जबकि 2015 से पहले बैंक खातों की संख्या मात्र 179 मिलियन थी। इसमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं ने खुलवाए। 67 प्रतिशत बैंक खाते ग्रामीण एरिया में खोले गए।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की दूरग्रामी सोच कके चलते ही भारतीय बैकिंग की तस्वीर बदली है, बल्कि समूचा भारत नवनिर्माण की ओर अग्रसर है। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर से आने वाले बैंकर्स का वह अंबाला में आने पर स्वागत करती हैं और जिस तरह एकता का परिचय कर्मचारियों ने दिया है निश्चिततौर पर वह हैरान करने वाला है। उन्होंने कर्मचारियों को अधिवेशन की बधाई दी।