हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल को कुरीति पूर्ण शासनकाल करार देते हुए कहा है कि हमने हुड्डा के 10 साल के शासन काल की कुरीतियों को दूर किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने प्रदेश में10 दिन से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर भी आश्वासन दिया कि आज उसका समाधान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा ने तो 10 साल तक हरियाणा प्रदेश में कुरीति पूर्व शासन किया था और मौजूदा सरकार ने 8 साल में उन कुरीतियों को दूर किया है और सबसे बड़ी चोट भ्रष्टाचार पर की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है चाहे वह काम कितना ही अच्छा क्यों ना हो, इसलिए उनके विरोध का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
वही आदमपुर चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर चुनाव में भाजपा और जेजेपी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं और आज से वे भी चुनाव प्रचार में शिरकत कर युवाओं के साथ विचार साझा करेंगे। ताकि पता चल सके के युवाओं की क्या जरूरत है और उसे किस तरह से पूरा किया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर बयान देते हुए कहा कि आज सफाई कर्मचारियों से प्रदेश सरकार की बैठक है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसका समाधान हो जाएगा।