जिला परिषद व पंचायती चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ने भी अंबाला के जिला परिषद के पांच वार्डों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के साथ मुलाकात करने के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विनोद शर्मा ने कहा कि अन्य पार्टियों को छोड़कर हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) को ज्वाईन करने वालों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और सभी उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता मिलकर काम करेगा।
इस दौरान हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) से जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से हरजिंदर कौर, वार्ड नंबर 7 से कमलकांत, वार्ड नंबर 9 से सुखचैन सिंह सुखी, वार्ड नंबर 10 से नीलम शर्मा, वार्ड नंबर 12 से प्यारा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
पार्टी कार्यालय में हुए बैठक के दौरान सभी उम्मीदवारों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा अंबाला के विकास और युवाओं के रोजगार की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और निश्चिततौर पर जिला परिषद के चुनाव में लोगों का समर्थन मिला तो एक बार फिर लोगों के प्यार और विश्वास की बदौलत युवाओं को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी छोड़कर जनचेतना में शामिल हुए सिंगला
आम आदमी पार्टी में नार्थ हरियाणा के उपप्रधान का काम देख कर रहे पृथ्वी सिंगला ने शुक्रवार को आप को अलविदा करते हुए हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाईन करने का एलान किया। इस दौरान पृथ्वी सिंगला अपने समर्थकों के साथ जनचेतना में शामिल हुए और वार्ड नंबर 10 से चुनाव मैदान में उतरी नीलम शर्मा का पूरी तरह समर्थन और चुनाव प्रचार करने का वायदा किया।
इसके साथ ही जिला युवा प्रधान जींद से विकास कंसल सफीदो, संजीव शर्मा ब्लॉक प्रधान आम आदमी पार्टी अंबाला, डॉ. अमरीक सिंह, सतपाल, पवन कुमार, कर्म सिंह मोहड़ी, नत्था सिंह माजरी सहित कई आप कार्यकर्ताओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईन की।