फरीदाबाद में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर आज भारी संख्या में रैली स्थल पर पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों ने डॉग स्क्वाड की मदद से स्टेज और पंडाल का जायजा लिया । इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर उमेद जिले के तमाम आला अधिकारी रैली स्थल पर मौजूद रहे और पुख्ता प्रबंधों के अलावा रैली में आने वाले आम लोगों और वीआईपी के लिए रूट प्लान फाइनल किया ।
सुरक्षा के लिहाज से रैली स्थल पर पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों ने डॉग स्क्वाड की मदद से स्टेज और पंडाल का जायजा लिया । जिले के तमाम अधिकारियों के साथ मौजूद डिप्टी कमिश्नर विक्रम यादव ने बताया कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करने आ रहे हैं जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और साथ ही तमाम व्यवस्थाएं भी फाइनल हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि सूरजकुंड में आयोजित होने वाले दो दिवसीय चिंतन शिविर की भी तैयारियां फाइनल कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के तमाम पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और ट्रैफिक रूट प्लान के अलाव रैली में आने वाले लोगों और वीआईपी के लिए दो अलग अलग अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं। खासकर रैली में आने वाले आम लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं ।