November 24, 2024
manoharLAL khattar AICTE

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्‍य में मार्च 2023 तक सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। राज्य में अपना आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियाें का ब्‍योरा दिया।

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने बताया कि म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत अभी तक 6225 में से 5681 गांवों को 24घंटे बिजली मिल रही है। बकाया 634 गांवों को 24घंटे बिजली देने की प्रक्रिया में तमाम तकनीकी बाधओं को अगले पांच माह में दूर कर लिया जाएगा।

अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन अगले दो साल में तीन हजार हो जाएगी। 2014 में उनकी सरकार ने एक हजार से यह 2500 पर पहुंचा दी है। एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है।

इसमें राज्य के अधिकतम 15.50 लाख लोगों को ही लाभ दिया जा सकता है, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें उन लोगों को भी जोड़ लिया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इनकी संख्या 7.50 लाख है और इन पर खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *