कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार अपना कार्यभार संभाल लिया। खड़गे के कार्यभार संभालने के साथ ही पार्टी का पहला संदेश हरियाणा की राजनीति में काफी अहम हो गया है। असल में खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति के गठन होने तक पार्टी का कामकाज देखने के लिए 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है।
इस समिति में हरियाणा से सिर्फ कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया गया है। इससे हरियाणा कांग्रेस में सियासत फिर गर्माने की संभावना है।
संचालन समिति में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डाक्टर मनमोहन सिंह सहित राहुल गांधी के नाम हैं। इस समिति में हरियाणा से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला को ही शामिल किए जाने से राज्य में कांग्रेस में सियासत गर्माएगी।
हालांकि राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही बैठे दिखाई दिए। बता दें कि हरियाणा कांंग्रेस में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से छत्तीस के आंकड़े रहे हैं।