November 24, 2024
आगामी 27 अक्टूबर को फरीदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जन उत्थान रैली को लेकर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  प्रेस वार्ता करते हुए रैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर खुलासा किया और कहां की ऐतिहासिक गृहमंत्री अमित शाह की यह फरीदाबाद में होने वाली पहली रैली ऐतिहासिक रैली साबित होगी ।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 हटाए जाने और नक्सलवाद को समाप्ति की ओर ले जाने तथा पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदुओं को नागरिकता देने जैसे बड़े काम करने पर उनकी जमकर प्रशंसा की । इस मौके पर उनके साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत तमाम विधायक गण भी मौजूद रहे ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह आगामी 27 अक्टूबर को पहली बार फरीदाबाद में जन उत्थान रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक रैली को लेकर तमाम व्यवस्थाएं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । गृह मंत्री अमित शाह के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाया वही बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदुओं को नागरिकता प्रदान की। इसके अलावा तीन तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवाद को समाप्ति की ओर ले कर गए।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने पिछले 8 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है। ऐसी मजबूत गृहमंत्री फरीदाबाद की धरती पर पहली बार एक विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली जन उत्थान रैली को लेकर तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जिसके लिए जिला संगठन के पदाधिकारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ता सब रैली के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। और आप देखेंगे यह रैली एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी।
उन्होंने कहा कि रैली का नाम जन उत्थान रैली रखा गया है और आम लोगों का उत्थान करना मोदी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस रैली में मुख्यमंत्री के इलाहाबाद रेल मंत्री और हरियाणा के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम सांसद और मंत्री तथा विधायक गण उपस्थित रहेंगे। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल और गुजरात में फिर से भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *