हरियाणा में चुनाव को लेकर एक चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यह मामले अधिकतर वह देखे जा रहे हैं जहा महिला आरक्षित सीट हो। इस वजह से उम्मीदवार जल्दी में शादी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला रोहतक में देखने को मिला। जहां जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए जसिया निवासी संदीप ने कोर्ट मैरिज कर ली।संदीप ने कहा- मैंने पहले से ही चुनाव लड़ने का मन बना रखा था।
मैं जिला परिषद का वार्ड नंबर 5 से तैयारी में था। तभी पता चला कि यह वार्ड महिला आरक्षित हो सकता है। ऐसा होता तो मैं चुनाव लड़ने में अयोग्य हो गया था। इसलिए चुनाव से पीछे हटने की बजाय शादी करना ही उचित समझा। सीट के महिला आरक्षित होने का पता चलते ही कोर्ट मैरिज कर ली।वही संदीप की पत्नी नेहा का कहना है कि इस कोर्ट मैरिज से उनके परिजन खपा है लेकिन उन्हें अपने पति का सपना पूरा करना था इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की।नेहा ने कहा उन्होंने संदीप को शोशल मीडिया पर देखा और मुलाकात शुरू हुई।