क्राइम यूनिट सेक्टर 17 ने बझघेड़ा इलाके में बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगाया था ट्रैप
बदमाश की पहचान दादरी गाँव झोंझु कलां के रहने वाले मोहित के तौर पर आई सामने
आरोपी पर डकैती लूट जैसे दर्जन भर मामले दर्ज
बीते 4 महीने पहले मोहित नाम के डकैत ने साथियो संग मिल खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में डाली थी लाखो की डकैती
दरअसल क्राइम यूनिट सेक्टर 17 को सूचना मिली थी के डकैती मामले का वांटेड बदमाश बझघेड़ा इलाके में आने वाला है….इसी जानकारी पर क्राइम ब्रांच में पूरी तैयारी के साथ ट्रैप लगाया…..कुछ ही देर में बाइक आते संदिग्ध युवक को आता देख क्राइम ब्रांच ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश वहाँ ने मौके से फरार होने की कोशिशों के चलते क्राइम ब्रांच पर फायरिंग शुरू कर दी ….एसीपी क्राइम की माने तो दोनों तरफ की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी हैं जिसके घयाल हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है……
वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो आरोपी डकैत की पहचान मोहित के तौर पर सामने आई है जो कि दादरी के झोंझु कलां का रहने वाला था और बीते काफी समय से इसने गुरुग्राम के साथ साथ अन्य जिलों में भी डकैती लूट की वारदातों से आतंक मचा रखा था….इसी डकैत ने चार महीने पहले खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में हुई लाखो की डकैती को अंजाम दे मौके से फरार हो गया था.