साइबर क्राइम के प्रति आमजन को सचेत करते हुए कहा कि त्यौहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग सोच समझ कर करें क्योंकि इस समय भारी-भरकम डिस्काउंट के ऑफर दिए जा रहे हैं जिसका फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले ठग उठा सकते हैं । उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह को साइबर सिक्योरिटी जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका थीम सी यू इन साइबर है।
साइबर ठगी करने वाले फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन सामान की बुकिंग करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि खरीदारी करते समय सही कंपनी और अधिकृत वेबसाइट का ही चुनाव करें और अपनी निजी जानकारी देने से बचें। उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में आमजन को इस दौरान जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जागरूकता माह के दौरान आमजन को बहुकारक प्रमाणीकरण, स्ट्रोंग पासवर्ड प्रयोग करना, वित्तीय फ्रॉड के जाल में न फंसना, सॉफ्टवेयर अपडेट करना तथा सोशल मीडिया पर साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूक किया जा रहा है।